शिक्षा को लेकर हम कितने जागरूक हैं ? समाज में शिक्षा का स्तर क्या है ? इसके ठीक-ठीक आंकड़ें किसी के पास नहीं है। भारत में हर साल PRATHAM FOUNDATION के द्वारा शिक्षा की वार्षिक स्थिति यानी (ANNUAL STATUS OF EDUCATION) को जांचने के लिए एक सर्वेक्षण किया जाता है। 18 जनवरी 2022 को प्रथम फाउंडेशन द्वारा 17वीं ANNUAL STATUS OF EDUCATION REPORT 2022 जारीकी गई। रिपोर्ट के अनुसार कैसा रहा शिक्षा के लिहाज़ से साल 2022 ? किन मुद्दों पर भारत के हाथ लगी निराशा और किन मुद्दों पर बढ़ी आशा ? जानने के लिए सुनिए हमारा ये ख़ास एपिसोड PODCAST24 AWAAZ SABKI पर।