क्या सनी देओल ने फिल्म बनाने के लिए अपने पापा धर्मेंद्र की प्रॉपर्टी को दांव पर लगाया था...जी हां जो सनी विला नाम का बंगला था जिसपर बैंक ऑफ बड़ोदा ने निलामी को नोटिस चिपकाया था वो बंगला धर्मेंद्र ने बनाया था... कहा जाता है कि सनी ने अपनी फिल्म घायल-2 बनाने के लिए बैंक से लोन लिया था फिल्म फ्लॉप हो गई और लोन सनी चुका नहीं सके ये कर्ज जो था उसकी रकम थी 56 करोड़ सुनिए ये पूरा किस्सा सिर्फ Podcast24 आवाज सबकी पर।