Listen

Description

कई बार ऐसा होता है कि गुनाह को देखकर अदालत भी सोच में पड़ जाती है कि ये वाकई कोई गुनाह है या नहीं..बस अब एक मुद्दा ऐसा है जिसे सुलझाने के लिए अदालत का सहारा लेने पर अदालतें भी परेशान हो जा रही हैं..भारत में कहीं 18 साल तो कहीं 21 साल है बालिग उम्र..कभी 18 को जुवेनाइल माना जाता है तो कभी 16 को जुवेनाइल माना जा सकता  है..किसी कानून के मुताबिक 15 साल की पत्नी के साथ संबंध जुर्म नहीं तो किसी कानून के मुताबिक 18 से पहले शादी ही जुर्म है..क्या है ये उलझन समझिए हमारे आज के इस एपिसोड में सिर्फ PODCAST24 AWAAZ SABKI पर..। 

Support the show