90 साल की उम्र में आशा भोसले दुबई में कंसर्ट कर रही हैं... 90 साल की उम्र तो ऐसी होती है जब लोग बिस्तर पकड़ लेते हैं लेकिन आशा दुबई में लाइव शो कर रही हैं ये वाकई उनकी संगीत के प्रति अद्भुत श्रृद्धा है सुनिए आशा से जुड़ी ये पूरी स्टोरी सिर्फ Podcast24 आवाज सबकी पर।