"अदालत 24" की इस कड़ी में कहानी उस मुकदमें की जिसके फैसले के बाद देश में आपातकाल की घोषणा करनी पड़ी। कहानी 1971 में रायबरेली लोकसभा चुनाव की जिसमें इंदिरा गांधी रायबरेली से चुनाव लड़ रही थी और उनको चुनौती दे रहे थे समाजवादी नेता और संयुक्त सोशलिस्ट पार्टी के उम्मीदवार राज नारायण। इंदिरा गांधी ने राज नारायण को एक लाख से भी अधिक वोटों से हरा दिया था। राज नारायण अपनी हार को स्वीकार नहीं कर पाए और उन्होंने इलाहाबाद हाईकोर्ट में इंदिरा गांधी की इस जीत को चुनौती देने के लिए इलेक्शन पेटिशन दायर किया। राजनारायण की तरफ से शांति भूषण ने इंदिरा गांधी पर सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग करने के साथ और चार आरोप लगाए और इंदिरा गांधी की चुनाव में इस जीत को रद्द करने की मांग की। इस मामले की सुनवाई जस्टिस जगमोहन लाल सिन्हा कर रहे थे। यह पहली बार था जब देश के प्रधानमंत्री को कोर्ट में पेश होना पड़ा था। कैसे हुई केस की कार्यवाही ? क्या था इस केस का फैसला ? आखिर क्यों इस केस के फैसले के बाद देश में आपातकाल घोषित करना पड़ा? सुनिए इस केस की पूरी कहानी प्रभाकर मिश्रा से "अदालत 24" में सिर्फ पॉडकास्ट 24 पर।
पॉडकास्ट 24 आवाज़ सबकी।