क्या आप जानते हैं कि मीडिया ने अमिताभ बच्चन को 15 सालों तक बैन कर दिया था ना तो किसी मैगज़ीन में अमिताभ की पिक्चर छपती थी ना उनके बारे में कोई आर्टिकल अगर किसी ग्रुप फ़ोटो अमिताभ दिख भी जाते तो उनकी फ़ोटो को काट दिया जाता था अमिताभ बच्चन को मीडिया ने 15 सालों तक क्यों बैन रखा था सुनिए ये पूरा क़िस्सा सिर्फ़ podcast 24 आवाज़ सबकी पर ।