सुनिए बिहार की बदमाश कंपनी की कहानी। क्या थी यह बदमाश कंपनी ? बिहार के मुजफ्फरपुर से लेकर हिमाचल और उत्तर पूर्व तक फैली यह कंपनी आखिर काम क्या करती थी? पंकज सैनी ने कैसे शुरू की यह कंपनी ? ऐसा क्या काम करती थी यह कंपनी कि इसमें काम करने वाले लोगों को करोड़पति और लखपति बना दिया? आखिर ( PBM) कंपनी को बदमाश कंपनी का नाम मिला? क्या है एटीएम फ्रॉड की यह पूरी कहानी और कैसे पुलिस के लिए वांटेड बने है यह लोग जानिए पूरी कहानी अमिताभ ओझा से पॉडकास्ट 24 पर।
पॉडकास्ट 24 आवाज़ सबकी।