Listen

Description

80 और 90 के दशक में फिल्मी दुनिया पर एक विलेन हीरो पर भी भारी पड़ता था..फिल्मों में भले ही हीरो का रोल उनसे बड़ा हो लेकिन फीस अमरीश पुरी को सबसे ज्यादा मिलते थे..और उनका जो किरदार होता था वो इतना दिलचस्प होता था कि लोगों को फिल्म का हीरो नहीं विलेन याद रहता था..मोगैंबो का रोल करके अमरीश अमर हो गए..लेकिन क्या आप जानते हैं वो कौन दो एक्टर थे जिसे अमरीश पुरी ने जमकर डांट लगाई लगाई थी..और थप्पड़ तक जड़ दिया था..NEETU KUMAR से जानिए अमरीश पुरी के जीवन से जुड़ी अनसुनी कहानिया सिर्फ PODCAST 24 आवाज सबकी पर..। 

Support the show