आशुतोष राम नारायन निखरा जी हाँ यही पूरा नाम है बॉलीवुड के जाने माने विलेन कैरेक्टर आर्टिस्ट आशुतोष राणा का..संघर्ष और दुश्मन फिल्मों के जरिए इन्होनें बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाई..और इन दोनों फिल्मों के लिए इनको अवॉर्ड भी मिले.वैसे बॉलीवुड में अलग-अलग कैरेक्टर के लिए जाने जाते हैं लेकिन विलेन वाले रोल बहुत अच्छे से करते हैं..आशुतोष राणा वैसे तो वकील बनना चाहते थे.लेकिन टीचर के सुझाव से ये एक्टर बन गए..आज के एपिसोड में NEETU KUMAR से सुनिए Ashutosh Rana की जिंदगी से जुड़ी अनसुनी कहानियां सिर्फ Podcast 24 पर