आमदनी अट्ठन्नी खर्चा रुपैया...क्रेडिट कार्ड के भरोसे जीवन की नैय्या! कर्ज लेकर शौक पूरा करने की बीमारी आज के युवाओं में कहां से आई ? जब मौजमस्ती में खर्च होगी सारी कमाई तो आफतकाल में क्या होगा? नए दौर में किस सोच के अर्थशास्त्र से निकलेगा खुशहाली का रास्ता ? ऐसे तमाम सवालों के जवाब तलाशने की कोशिश की जाएगी हमारे खास एपिसोड आज का लक्ष्मी दर्शन में सिर्फ Podcast24 आवाज सबकी पर।