Bobby Deol का करियर देख रो पड़े सनी पाजी, एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि उन्हें बहुत दुख होता यह देखकर कि इतना काम मांगने के बाद भी उन्हें बॉलीवुड में कोई काम नहीं दे रहा ! फिल्म ANIMAL में भले ही उनका रोल 15 मिनट का है पर उस 15 मिनट में उन्होंने सारी लाइमलाइट चुरा ली है| कहा जा रहा है कि ANIMAL पार्क में भी उनका रोल है भले ही रनबीर कपूर उनका मर्डर कर देते हैं पर उनकी पॉपुलैरिटी देख फिल्म के डायरेक्टर सोच रहे हैं कि किस तरह से उनको एंट्री देनी है सुनिए सिर्फ Podcast24 आवाज सबकी पर।