भारत देश में डायबिटीज़ यानी मधुमेह रोग के बहुत से मरीज है। भारत में आमतौर पर लोगों में यह बीमारी पाई जाती है। डायबिटीज़ की बीमारी से जुड़ी बहुत सी बातें लोगों को नहीं पता होती इसलिए लोग कही सुनी बातों पर और मिथक पर विश्वास कर लेते है। लेकिन इन मिथक पर विश्वास करना और बीमारी के बारे में सही जानकारी न होना हमारे लिए नुकसानदायक साबित हो सकता है। भारत में इस रोग से जुड़ी बहुत सी मिथक आपने सुनी होगी जैसे कि अगर किसी वायक्ति को डायबिटीज़ है तो उसे बिल्कुल भी मीठा नहीं खाना चाहिए और मधुमेह का रोग कभी ठीक नहीं होता। यह सारी बातें सही है या गलत इसका जवाब और मधुमेह से जुड़ी सारी मुख्य जानकारी बताएंगे Internal Medicine Specialist डॉक्टर रवि गोडसे,मानक गुप्ता के साथ सिर्फ पॉडकास्ट 24 पर ।
पॉडकास्ट 24 आवाज़ सबकी।