आज के समय में चीन दुनिया के नक्शे पर एक बड़ी आर्थिक ताकत के रूप में उभर रहा है दुनिया के कई देशों को चीन ने अपने कर्ज तले दबा रखा है। असल में चीनी नेताओं की इस सोच के पीछे कई चीनी दार्शनिकों का हाथ रहा है। ऐसे ही दो शख्सों का नाम है सुन जू और हुनु फाई आखिर किस तरह इन दोनों व्यक्तियों ने चाइना को चालबाज और विस्तारवादी बनने में मदद की..... चीन को दुनिया के नक्शे पर ताकतवर बनाने के लिए माओ से लेकर जिनपिंग पर इनका कितना प्रभाव रहा? पूर्व राजनयिक (DEEPAK VOHRA) से जानिए इन सभी सवालों के जवाब Podcast24 Awaz Sabki पर।