अंडरवर्ल्ड दाऊद को जहर देने की खबर सामने आ रही है कहा जा रहा है कि दाऊद का निधन हो चुका है... क्योंकि ये खबर पाकिस्तानी मीडिया चला रही है कि दाऊद अब नहीं रहा लेकिन पाकिस्तान में इंटरनेट बंद कर दिया गया है... लेकिन दाऊद का कनेक्शन बॉलीवुड से रहा है बॉलीवुड की 3 एकट्रेसेस से दाऊद के अफेयर रहे और दाऊद माधुरी का बहुत बड़ा दीवाना था सुनिए ये पूरा किस्सा सिर्फ Podcast24 आवाज सबकी पर।