आज हम ऐसे हीरो की बात करेंगे जिनकी बीवी ने उनको घर से निकाल दिया था... घर से निकाले जाने के बाद इस एक्टर के पास रहने की कोई जगह नहीं थी फिर इस हीरो ने वकीलों का सहारा लिया, अदालत का सहारा लिया जब जांच हुई तो पता चला कि इस हीरो की वो पत्नी थी ही नहीं वो तब भी किसी और की बीवी थी... फिर क्या हुआ सुनिए ये पूरा किस्सा सिर्फ Podcast24 आवाज सबकी पर ।