वो सितारा दुनिया छोड़ क्या गया उनकी यादें भी अब मिटने जा रही हैं... देव आनंद का जू-हूं इलाके में एक बहुत बड़ा बंगला था और उनके निधन के बाद से उनका ये बंगला वीरान पड़ा था और देव आनंद के बेटे सुनील आनंद अमेरिका में रहते हैं अब देव आनंद के दोनों बच्चों ने वो बंगला किन्हें बेचा है सुनिए ये खास स्टोरी सिर्फ Podcast24 आवाज सबकी पर।