इस साल जून में धर्मेंद्र के घर लगन चढ़ने वाला है..दरअसल उनके पोते करण देओल की शादी होने वाली है..सूत्रों की मानें तो ये शादी 7 जून को मुंबई के ताज होटल से होगी..इससे पहले धर्मेंद्र और प्रकाश देओल की मैरिज एनिवर्सरी के मौके पर उनके पोते करण देओल की सगाई की गई..दिशा राय पहले करण देओल की गर्लफ्रेंड थी लेकिन अब मंगेतर बन चुकी हैं..हालांकि इस शादी को लेकर देओल परिवार ने खुलकर कुछ नहीं कहा है..धर्मेंद्र के परिवार में कम उम्र में शादी होती रही है..तो आज के इस खास एपिसोड में NEETU KUMAR से जानेंगे देओल परिवार के शादी से जुड़े अनसुने किस्से सिर्फ PODCAST 24 AWAAZ SABKI पर ।