बॉलीवुड में सितारों का बंगला उनकी आन,बान और शान की पहचान होता है क्योंकि सितारों के बंगले के बाहर ही हजारों फैन अपने हीरो की एक झलक पाने के लिए घंटों इंतजार करते हैं और सितारे भी अपने फैन को हाथ हिलाकर अभिवादन करते हैं ऐसा ही कुछ दिलीप कुमार के साथ था जिस बंगले वो 50 साल रहे अब वो बंगला टूटने जा रहा है और उस बंगले की जगह बनने जा रही है 11 मंजिला इमारत सुनिए हमारी ये खास स्टोरी सिर्फ सुनिए podcast24 आवाज सबकी पर।