आयुष्मान खुराना की फिल्म ड्रीम गर्ल - 2 आ चुकी है जिसका इंतजार काफी वक्त से हो रहा था... ये फिल्म बहुत ही शानदार है और इस फिल्म से कह सकते हैं कि आयुष्मान की फिर एक बार शानदार वापसी हुई है... क्योंकि पिछले 3 सालों से इनकी कोई फिल्म हिट नहीं हो रही थी लेकिन ड्रीम गर्ल - 2 आयुष्मान के लिए बेहद ही खास है तो आखिर इस फिल्म की स्टोरी है क्या... तो सुनिए सिर्फ Podcast24 आवाज सबकी पर।