ये बात तो आप सभी जानते हैं कि किसी को उदाहरण देना जितना आसान है किसी के लिए किसी के लिए उदाहरण बनना उतना ही मुश्किल है। अगर हम दुनिया में ऐसे लोगों कि गिनती करें जिन्होंने अपनी महनत और लगन के दम पर दुनिया के सबसे अमीरों की लिस्ट में अपना नाम दर्ज कराया है तो इनमें (ELON MUSK) का नाम बड़ी ही शिद्दत ले लिया जाता है। लेकिन पिछले साल 2022 में (ELON MUSK) ने अपनी संपत्ति के 15 लाख करोड़ रुपए गंवा दिए। क्या हैं (ELON MUSK) को हुए इस बड़े नुक़सान के कारण ? ट्विटर ख़रीदकर (ELON MUSK) को फ़ायदा हुआ या नुकसान ? जानने के लिए सुनिए PODCAST24 पर हमारा ये ख़ास एपिसोड।