गुजरात का सुनहरा इतिहास हजारों साल पुराना है। एक तरफ गुजरात महात्मा गांधी और सरदार पटेल जैसे नेताओं की जन्म भूमि रही है तो दूसरी तरफ मोरारजी देसाई और नरेंद्र मोदी की कर्म भूमि भी रही है। इस समय गुजरात के लोगों के सामने चुनाव का मौका है। उन्हें इस ऐतिहासिक भूमि के लिए एक योग्य नेता चुनना है। सुनिए अनुराधा प्रसाद के साथ "इतिहास गवाह है" और जानिए गुजरात के राजनीतिक इतिहास के अलग- अलग पहलू Podcast24 Aawaz Sabki पर।