23 जनवरी को पूरा देश नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 126वीं जयंती मनाएगा। इस अवसर पर आज़ादी की लड़ाई में नेताजी के योगदान, बलिदान और संघर्ष को सियासी लोग अपने- अपने तरीक़े से याद करेंगे लेकिन क्या देश कभी ये समझ पाया कि नेताजी आख़िर क्या चाहते थे ? नेताजी के दिमाग़ में भारत की कौन-सी तस्वीर थी ? वो कौन-सी सियासी सोच थी जिसने बोस को यंग इंडिया का नेता बनाया ? वो कौन-सी बेचैनी थी जिसने बोस और महात्मा गांधी के रास्ते अलग-अलग कर दिए ? सुनिए अनुराधा प्रसाद के साथ ख़ास एपिसोड “ नेताजी एक बुलंद सोच !” और जानिए नेताजी का (IDEA OF INDIA) और उनकी राजनीतिक सोच PODCAST24 AWAAZ SABKI पर।