उत्तराखंड के उत्तरकाशी में एक बस सड़क हादसे का शिकार हुई जिसमें 26 यात्रियों की मौत हो गई। बस में 30 यात्री सवार थे सभी यात्री मध्य प्रदेश के रहने वाले थे। बस का नियंत्रण खो जाने के कारण बस खाई में गिर गई। श्रद्धालुओं की बस का इस तरह यात्रा के लिए जाते समय दुर्घनाग्रस्त हो जाना बहुत ही दुख की और विचलित करने वाली बात थी। किस तरह यात्रियों की इस बस को खाई से निकाला गया और क्या है पूरी जानकारी सुनिए राहुल प्रकाश से पॉडकास्ट 24 पर।
पॉडकास्ट 24 आवाज़ सबकी।