मां और बच्चे के रिश्ते की बराबरी कोई दूसरा रिश्ता नही कर सकता और इसके साक्षी आप खुद हैं। लेकिन अगर मां को ही ना पता हो कि बच्चे की देखभाल करने का सही तरीका क्या है तो ऐसे बच्चे को काफी बिमारियों और समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है और इसी के प्रति जागरूकता बढ़ाने को आज 7 नवंबर को ‘शिशु संरक्षण दिवस’ यानी ‘इनफैंट प्रोटेक्शन डे’ मनाया जाता है। सुनिए इन्फेंट प्रोटेक्शन डे पर पॉडकास्ट 24 की तरफ से यह खास रिपोर्ट।
PODCAST 24 AWAAZ SABKI.