क्या आप हिंदुस्तान की पहली "Meta Influencer" के बारे में जानते है ? जी हां kyra हिंदुस्तान की पहली "Meta Influencer" है, जिसके इंस्टाग्राम पर एक लाख से भी ज्यादा फॉलोवर्स है। आजकल इंस्टाग्राम इनफ्लुएंसर तो हर कोई बनना चाहता है मगर इंसान की जगह कोई Metaverse का Avatar अगर Influencer बने तो यह बात सबको हैरान कर देगी। "Kyraonig" नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस लड़की को देखकर कुछ लोग ही यह पहचान पाएंगे कि यह एक असल लड़की नहीं बस Metaverse का एक अवतार है। Kyra को "Top Social India" नाम की कंपनी ने Metaverse के लिए लॉन्च किया है। इसे हिमांशु गोयल नाम के शख्स ने बनाया है। भारत की पहली Meta Influencer के बारे में जाने के लिए सुनिए पॉडकास्ट 24।
पॉडकास्ट 24 आवाज़ सबकी।