जानिए दिल्ली की गैंगवार और उसका निशाना बनते बेगुनाहों की कहानी। कहानी दिल्ली के गैंगस्टर और उनसे जुड़ी खूनी वारदातों की। गैंगस्टर नीरज बवाना के बारे में यह कहानी । कितने बेगुनाहों को अपनी जान सिर्फ इसलिए गवानी पड़ी क्योंकि वो किसी गैंगस्टर के परिवार से जुड़े थे।
दिल्ली में गैंगवार का यह सिलसिला कब और कैसे शुरू हुआ? दिल्ली के गैंगस्टर और गंगवार की यह पूरी कहानी सुनिए विमल कौशिक से "गैंगस्टर्स ऑफ दिल्ली" में सिर्फ पॉडकास्ट 24 पर
पॉडकास्ट 24 आवाज़ सबकी....