आज 1971 युद्ध का वो किस्सा सुनाएंगे, जब एडमिरल नंदा तब की प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी पास एक सवाल लेकर गए कि अगर इंडियन नेवी कराची पर हमला करती है तो सरकार इसे कैसे देखेगी? इंदिरा गांधी ने क्या जवाब दिया और कैसे कराची आग के गोले में बदला । आज के एपिसोड में सुनिए भारतीय नौसेना के अदम्य शौर्य की सबसे बुलंद कहानी ।