हाल में सोशल मीडिया पर एक स्कूली बच्चे के होमवर्क की कॉपी वायरल हुई..जिसमें उसने ओपन एआई Chat GPT की मदद से अपना होमवर्क पूरा किया था । स्कूल का होमवर्क निपटाने के लिए कुछ टेक्नो-फ्रेंडली छात्रों ने अगर Chat GPT का इस्तेमाल किया हो..तो कोई हैरानी की बात नहीं होगी। ऐसे में सवाल उठता है कि स्कूल से जिस मकसद के साथ छात्रों को होमवर्क दिया गया..क्या वो पूरा हो पाया ? क्या स्कूली छात्रों के दिमाग पर उतना जोर पड़ा, जिसकी आदत डालने के लिए स्कूल की ओर से होमवर्क दिया गया था? क्या Chat GPT की मदद से होमवर्क पूरा करने वाले छात्रों में सोचने और सवाल करने की क्षमता विकसित होगी ? ऐसे कई सवालों के जवाब दुनिया भर के बेस्ट ब्रेन तलाश रहे हैं ? Open AI के CEO और Chat GPT के क्रिएटर सैम ऑल्टमैन ने हाल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मुलाकात में सबसे अहम कौन सी बात कही? आखिर ऑल्टमैन ये बात क्यों कह रहे हैं कि एआई तकनीक इंसान की तुलना में 100 गुना ज्यादा काम कर सकती है लेकिन, क्रिएटिविटी नहीं बढ़ेगी ! ऐसे में आज के इस खास एपिसोड में अनुराधा प्रसाद से जानिए आखिर एआई के खतरों पर संयुक्त राष्ट्र जैसी संस्थाए आँखों पर पट्टी बांधे क्यों बैठी हुई हैं?..सिर्फ PODCAST 24 AWAAZ SABKI पर ।