"Business 24" में आज बात होगी डॉलर के सामने रुपए की गिरती कीमत की। क्या भारत के रुपए की ही अहमियत कम हो रही है ? रोज रुपए की कीमत क्यों कम होती जा रही है? 60% सेंट्रल बैंक के रिजर्व यूएस डॉलर में रखे जाते है इसका क्या कारण है ? डॉलर का विश्व की सभी मुद्राओं पर इतना दबदबा कैसे है? इस समय कैसे महंगाई बहुत सालों के पुराने महंगाई के रिकॉर्ड तोड़ रही है ? डॉलर की मांग बढ़ना हमारे रुपए को कैसे कमजोर कर रहा है ? शेयर मार्केट की उथल पुथल की वजह से रुपया कैसे कमजोर हो रहा है ? रुपए के कमजोर होने का किसे फायदा हो रहा है ?
सुनिए रुपए और डॉलर के खेल की यह कहानी क्या है और रुपए की कमजोरी और महंगाई का क्या कारण है आर्थिक और वित्त विशेषज्ञ शरद कोहली से सिर्फ पॉडकास्ट 24 पर।
पॉडकास्ट 24 आवाज़ सबकी।