बॉलीवुड की चहल पहल की दुनिया से नीतू कुमार बताएंगी बॉलीवुड के डिस्को डांसर कहे जाने वाले मिथुन चक्रवर्ती से जुड़ा ये किस्सा। यह किस्सा उस समय का है जब मिथुन चक्रवर्ती बहुत सी हिट फिल्में कर रहे थे और उस दौर में बॉलीवुड के सुपर स्टार बन रहे थे। इस किस्से में नीतू कुमार बताएंगी कि कैसे फिल्म के दौरान एक हादसे में मिथुन चक्रवर्ती जान गवाने से बाल-बाल बचे।साथ ही नीतू कुमार बताएंगी कि मिथुन चक्रवर्ती को इस बड़े मुकाम तक पहुंचने के लिए कितनी मुश्किलों का सामना करना पड़ा और किस तरह बॉलीवुड में उस दौर के बड़े बड़े निर्देशकों और अभिनेताओं ने मिथुन चक्रवर्ती के सांवले रंग का मजाक बनाया? किस मूवी से बढ़ा लोगों में मिथुन का क्रेज?
मिथुन चक्रवर्ती से जुड़े ये दिलचस्प किस्से जो बहुत कम लोगों ने सुने होंगे सुनाएंगी आपको नीतू कुमार सिर्फ पॉडकास्ट 24 पर आवाज़ सबकी...