9 दिसंबर 2022 को चीन के सैनिकों ने अरुणाचल प्रदेश के “तवांग” सेक्टर में घुसपैठ की कोशिश की जिसे भारतीय फौज के जवानों ने नाकाम कर दिया। चीन इस तरह का विश्वासघात सिर्फ भारत के साथ ही नहीं बल्कि कई देशो के साथ करता आया है। आखिर कहां से आया चीनी नेताओं के DNA में धोखा और फ़रेब? किस सोच का है चीन के नेताओं पर प्रभाव? कौन है चीन के नेताओं का गुरू? सुनिए अनुराधा प्रसाद के साथ ख़ास प्रोग्राम और जानिए “चाइना के DNA में कैसे आया ‘विश्वासघात’ PODACST24 AWAZ SABKI पर।