आपने अक्सर सुना होगा कि पैसा है तो सब कुछ है... तो आज सवाल यही है कि आप महीने में कितना बचे लेते हैं ? आपका बैंक बैलेंस बढ़ रहा है या घट रहा है ? कहीं बुनियादी जरूतों को पूरा करने के लिए सेविंग से पैसे तो नहीं निकालने पड़ रहे हैं ? क्यों भारत में अधिकतर लोग ऐसा करने पर मजबूर हैं तो आज आपके लिए खास पेशकश नजर लागी रुपये के मोल को सिर्फ Podcast24 आवाज सबकी पर।