आज हमारे इस एपिसोड में बात होगी जिसमें शिक्षा के दम पर ही हर इंसान अपनी तरक्की की सांस लेता है... शिक्षा के दम पर ही अपने समाज की तरक्की में योगदान देता है... आज हम बात करेंगे देश की शिक्षा प्रणाली की... आज हम इस एपिसोड में समझने की कोशिश करेंगे कि आज अगर महात्मा गांधी होते तो आज की शिक्षा प्रणाली को किस तरह देखते ? सुनिए हमारा ये खास एपिसोड एक देश एक पढ़ाई कब ? सिर्फ Podcast24 आवाज सबकी पर।