भारत को आज़ादी 15 अगस्त 1947 को मिली, लेकिन जो आज़ादी हमें 1947 में मिली वास्तव में उसके बीज सन् 1857 में बोए जा चुके थे, आख़िर क्या था 1857 का विद्रोह, वो क्या कारण थे, जिन्होंने लोगों को इतना मजबूर कर दिया कि जिसके हाथ जो लगा बस लेकर चल दिया, अंग्रेजों से दो दो हाथ करने, आख़िर क्या कारण थे जो ये विद्रोह सफ़ल नहीं हो सका, इस विद्रोह के कारणों को समझने के लिए हमें इतिहास के पन्नों को फिर से खोलना होगा क्योंकि हमारे सवालों के जवाब हमें यहीं मिलेंगे, आइए जानते हैं 1857 के विद्रोह से जुड़ी इतिहास की महत्वपूर्ण घटनाएं "पॉडकास्ट 24" आवाज़ सबकी पर।