हमास और इजराइल के बीच जंग जारी है और जंग का अंजाम क्या होगा इसे लेकर अलग-अलग अटकलें लगाई जा रही हैं लेकिन किसी भी युद्ध की आड़ में कोई ना कोई स्वार्थ जरूर होता है...आर्थिक नफा-नुकसान होता है...तो ऐसे युद्ध को अगर देखा जाए तो अलग-अलग तस्वीर सामने आ रही है तो सुनिए हमारा ये खास प्रोग्राम युद्ध का तेल-गैस अध्याय सिर्फ Podacst24 आवाज सबकी पर।