Listen

Description

बॉबी देओल की हिट वेब सीरीज "आश्रम" का तीसरा सीजन ओटीटी प्लेटफार्म MX Player पर आ गया है। "आश्रम" ओटीटी का एक बड़ा शो बन गया है। इसका एक कारण यह भी है कि यह MX Player पर मुफ्त में उपलब्ध है और बड़े बड़े स्टार्स इसका हिस्सा है। प्रकाश झा की बनाई "आश्रम 3" की कहानी कैसी है? धर्मगुरु की आड़ में क्रिमिनल बने बाबा निराला की इस कहानी में इस बार क्या नया है? आश्रम की कहानी में इस बार कौन नए किरदार जुड़े है ? सभी कलाकारों के काम में कितना फर्क पड़ा है? " "आश्रम 3" की कहानी में क्या कुछ ख़ास है ? आश्रम का यह सीजन अच्छा है या बुरा जानिए अश्वनी कुमार से सिर्फ पॉडकास्ट 24 पर ।
पॉडकास्ट 24 आवाज़ सबकी।

Support the show