Monica, O my Darling, Netflix की आने वाली एक बहुत ही ख़ास थ्रिलर फिल्म है। आज यह फिप्म Netflix पर रिलीज होगी। यह एक मर्डर मिस्ट्री और डार्क कॉमेडी फिल्म है। इस फिल्म के डायरेक्टर वासन बाला है और इस फिल्म में राजकुमार राव, राधिका आप्टे, हुमा कुरैशी, आकांक्षा रंजन कपूर, राधिका मदान, शिवा रिंदानी, सिकंदर खैर, जायेन मारी खान मुख्य किरदारों में नज़र आएंगे। पॉडकास्ट 24 आवाज़ सबकी पर सुनिए Monica, O my Darling की स्टारकास्ट का exclusive interview.
Podcast 24 आवाज़ सबकी।