Listen

Description

9 दिसंबर को जाने माने कलाकार संजय मिश्रा और नीना गुप्ता की नई फ़िल्म  (VADH) NETFLIX  पर रिलीज़ होने वाली है। हाल ही में फ़िल्म का ट्रेलर रिलीज़ किया गया था, ‘वध' के ट्रेलर के ज़रिए मेकर्स ने  फ़िल्म को एक रोमांचक थ्रिलर बताया है। इस फिल्म के ज़रिए भारत के दो दिग्गज कलाकार  पहली बार एक बेहद आकर्षक कहानी में एक साथ नज़र आएँगे। ये फ़िल्म एक आम परिवार की कहानी नज़र आ रही है जो परिस्थितयों के तूफान में फंसता है और लोगों के मर्डर करने पर मजबूर हो जाता है। सुनिए (VADH)  फ़िल्म की स्टारकास्ट के साथ ख़ास बातचीत Podcast24 पर।

Support the show