साउथ फ़िल्म इंडस्ट्री यानी (Tollywood) इन दिनों अपनी दमदार फ़िल्मों और बेहतरीन कंटेंट के दम पर देश ही नहीं विदेशों में भी लोगों के दिलों पर राज कर रहा है। इसी कड़ी में 9 दिसंबर 2022 को Tollywood अपनी नई फ़िल्म लेकर आ रहा है जिसका नाम है (Vijyananda) ऋषिका शर्मा द्वारा निर्देशित फिल्म ‘विजयानंद (Vijayanand) की कहानी विजय संकेश्वर पर आधारित है जिन्होंने किताबों की छपाई का अपना पुश्तैनी काम छोड़कर सामान ढोने का काम शुरू किया। इस दौरान उन्हें काफी संघर्ष करना पड़ा और कड़ी मेहनत के बाद आज वो लॉजिस्टिक कंपनी विजयानंद रोड लाइंस (VRL) के मालिक हैं। फ़िल्म में एक्टर निहाल राजपूत मुख्य किरदार में नज़र आएंगे, सुनिए फ़िल्म की स्टारकास्ट के साथ ख़ास बातचीत Podcast24 Awaz Sabki पर।