आज तक आपने धरती पर शिव के बने पैरों के निशान नहीं देखे होंगे। न ही आपने धरती पर बना भीम का मंदिर देखा होगा। हम आपको बताएंगे पांच हजार साल पहले क्या हुआ था जब पांडव निकले थे स्वर्ग के रास्ते। क्या हुआ था पांच हजार साल पहले जब पांडवों से मिले थे महादेव ? क्या है पांच हजार साल पुराना इतिहास जिसे कोई नहीं जानता? आखिर शिव से जुड़ा ऐसा कौन सा राज है जो आजतक बेपर्दा नहीं हुआ? इन सारे सवालों का जवाब जानने के लिए सुनते रहिए पॉडकास्ट 24 आवाज़ सबकी।