LOCKDOWN ये शब्द दो साल पहले किसी ने सुना भी नहीं था लेकिन जब ये शब्द हम सबकी ज़िंदगी में आया तो अपने साथ ना जाने कितने लोगों कि बेबसी, मौत और अकेलापन लेकर आया...आज भी लोगों को ये डर सताता है कि कहीं भारत में फिर से हमें लॉकडाउन का सामना न करना पड़ जाए..कुछ ऐसे हीं लोगों की कहानियों को और बेहतरीन ढंग से आप तक पहुंचाने का काम "INDIA LOCKDOWN" फिल्म कर रही है, ये फिल्म सिनेमाघरों में 2 दिसंबर को रिलीज हो चुकी है...