देश की राजधानी दिल्ली पूरे साल प्रदूषण की मार झेलती है, और साल के अंत में दिवाली के दिनों में प्रदुषण का स्तर इतना खराब हो जाता है कि दिल्ली में सांस लेना भी मुश्किल हो जाता है। प्रदूषण की रोक थाम के लिए सरकार द्वारा तो कदम उठाए जाते ही हैं, लेकिन देश और दिल्ली के एक आम नागरिक के तौर पर हमारी भी कुछ जिम्मेदारियां बनती है। हम त्योहारों और जीवन की सुख सुविधाओं के लिए अपने ही जीवन के साथ किस तरह खिलवाड़ करते हैं, सुनिए हमारी इस ख़ास पेशकश "हाल-ए-दिल्ली" में पॉडकास्ट 24 आवाज़ सबकी पर।
पॉडकास्ट 24 आवाज़ सबकी।