NETFLIX पर इन दिनों संगीत से जुड़ी फ़िल्म "QALA" को ख़ूब पसंद किया जा रहा है। कला फिल्म को डायरेक्टर अन्विता दत्त ने बनाया है। फिल्म में आज़ादी के बाद के भारत में संगीत की दुनिया दिखाई गई है। फ़िल्म में उस दौर को दर्शाया गया है जब इंडस्ट्री कलकत्ता में हुआ करती थी। फिल्म में "Tripti Dimri", "BABLI KHAN" जैसे दिग्गज कलाकार मुख्य किरदार में नज़र आए हैं, सुनिए "QALA" फिल्म की मज़ेदार कहानी, मुख्य कलाकार
"Tripti Dimri" कि ज़ुबानी PODCAST24 AWAZ SABKI पर।