बाॅलीवुड में कितने ही ऐसे सितारे हैं जिन्हें कामयाबी कोई विरासत में नहीं मिली, उन्होंने अपनी कड़ी मेहनत के दम पर कामयाबी पाई है। ऐसे ही एक मशहूर एक्टर का नाम हैं “KARTIK AARYAN” जिन्होंने अपनी शानदार अभिनय के ज़रिए न सिर्फ दर्शकों के दिलों को जीता बल्कि फिल्म इंडस्ट्री के अंदर एक बड़ा मुकाम हासिल किया। उन्हीं की ज़ुबानी सुनिए कैसा रहा कार्तिक आयर्न के लिए साल 2022 और क्या हैं उनके आने वाले साल के लिए प्लान PODCAST24 AWAZ SABKI पर।