Listen

Description

इन दिनों साउथ फ़िल्म इंडस्ट्री (TOLLYWOOD) में बनी फ़िल्मों को देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी खूब पसंद किया जा रहा है। इसी तरह 30 सितंबर 2022 को रिलीज़ हुई कन्नड़ भाषी फ़िल्म (KANTARA) को लोगों ने खूब पसंद किया है। 'कांतारा' की कहानी की जड़ में एक लोककथा है और पूरी फिल्म के नैरेटिव में एक वैसा ही सम्मोहन है जैसा लोककथाओं को सुनने में महसूस होता है। फ़िल्म में (RISHAB SHETTY) मुख्य किरदार में नज़र आए हैं।  ख़ास बात ये है कि इस फ़िल्म के डायरेक्टर भी वही हैं। सुनिए (KANTARA)  के “ACTOR AND DIRECTOR” (RISHAB SHETTY) और अभिनेत्री (SAPTHAMI GOWDA) के साथ ख़ास बातचीत PODCAST24 AWAZ SABKI पर।  

Support the show