दयालुता यानी (Kindness) प्रत्येक व्यक्ति के अंदर होने वाला वह स्वाभाविक गुण है जो उसे हमेशा अच्छे कार्य करने के लिए बढ़ावा देता है। व्यक्ति के कार्य ही उसका भविष्य तय करते हैं। ऐसे में ज़रूरी है कि व्यक्ति हमेशा ऐसे काम करे जिससे समाज में उसकी छवि एक अच्छे इंसान के रूप में बने। आज 11 नवंबर 2022 है आज का दिन पूरे विश्व में (World Kindness Day) के रूप में मनाया जाता है, इस दिन दुनियाभर में लोग अपने स्तर पर और समाजिक संगठनों के रूप में समाज में दयाभाव को फैलाने की शपथ लेते हैं, जानिए (World Kindness Day) का इतिहास और महत्व Podcast 24 Awaaz Sabki पर।