Listen

Description

बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता (YASHPAL SHARMA) द्वारा निर्देशित फ़िल्म (DADA LAKHMI) 8 नवंबर 2022 को रीलीज़ हुई है। इस फ़िल्म की सराहना देश ही नहीं दुनिया में की जा रही है। ये फ़िल्म हरियाणवी लोक गायक दादा लख्मीचंद पर बनी है। इस में फ़िल्म में हरियाणवी लोक कला और संस्कृति को दिखाया गया है। हरियाणा सरकार ने इस फ़िल्म को 6 महीने को लिए टैक्स फ्री कर दिया है। जानिए फिल्म के डायरेक्टर (YASHPAL SHARMA) के फ़िल्म को लेकर अनुभव PODCAST24 AWAZ SABKI पर।

Support the show