आज 21 नवंबर के दिन पूरी दुनिया में हर साल ( world Television Day) मनाया जाता है। 21, नवंबर 1996 के दिन संयुक्त राष्ट्र महासभा ने पहला विश्व टेलीविज़न मंच शूरु किया था। आज के स्मार्ट फोन और कंप्यूटर के दौर में भी टीवी अपनी जगह बनाए हुए है। आइए इस ( world Television Day) पर जानते हैं टीवी के इतिहास से जुड़ी कुछ रोचक बातें Podcast 24 Awaz Sabki पर।