देश की राजधानी दिल्ली मे रविवार 1 जनवरी को की सुबह 3 बजे एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ। एक महिला को कार सवार पाँच युवकों ने 4 किलोमीटर तक घसीटा जिसके कारण उसकी मौत हो गई। कैसे हुआ ये हादसा ? कौन है हादसे में जान गँवाने वाली महिला ? क्या है इस महिला की कहानी ? जानने के लिए सुनिए हमारा ये ख़ास एपिसोड "दिल्ली में फिर इंसानियत शर्मसार!" PODCAST24 AWAAZ SABKI पर।