पिछले तीन दशकों से भारत की राजनीति को दो मुद्दों ने सबसे ज्यादा प्रभावित किया है। पहला है हिंदुत्व और दूसरा है आरक्षण। ये दोनों मुद्दे देश की आबादी के एक बड़े हिस्से को प्रभावित करते रहे हैं। आखिर भारत में आरक्षण की कहानी कैसे और कब शुरू हुई ? अंग्रेजों ने भारत में आरक्षण का बीज किस सोच के साथ बोया ? आज़ादी के बाद नेताओं ने आरक्षण को पॅालिटिकल पॅावर के लिए कैसे इस्तेमाल किया ? सुनिए अनुराधा प्रसाद के साथ ख़ास क्रार्यक्रम "आरक्षण कल और आज" में और जानिए इन सभी सवालों के जवाब PODCAST24 AWAAZ SABKI पर।